हरदा/ मगरधा, ग्राम पंचायत रैसलपुर में प्री मैट्रिक आदिबासी बालक छात्रावास के बच्चो ने गॉव के मुख्य मार्गो से रैली निकाली और ग्रामीणों को मतदान के लिए जागरूक किया। जिला कलेक्टर एस विश्वनाथन के आदेशानुसार ग्रामीण क्षेत्रो में भी मतदान शत प्रतिशत हो और आम नागरिक अपने मत का उपयोग करे।इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रो में भी छात्रावास के बच्चो द्वारा रैली निकालकर ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। शनिवार को रसलपुर में छात्रावास अधीक्षक सागर उइके के नेतृव में बच्चो द्वारा हाथों में तख्तियां रखकर गांव में रैली निकाली गई। बच्चो द्वारा नारे लगाकर कहा कि सारे काम छोड़ो सबसे पहले वोट दो ये आपका अपना अधिकार है। इस मौके पर गांव के गणमान्य नागरिक सहित स्टॉप के दीपक कहार, गुरुदयाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे। गांव के सरपंच प्रतिनधि राजेश बड़ोदिया , रोजगार सहायक रजनी बड़ोदिया ने भी ग्रामीणों से अपील की की मतदान आपका अपना अधिकार है। निडर निपक्ष होकर आप अपने मताधिकार का उपयोग करे।


