बुरहानपुर। रविवार को प्रातः 11 बजे स्थानीय डॉ अम्बेडकर भवन, संजय नगर, बुरहानपुर में “संस्था दृष्टि कैरियर गाइडेंस, इंदौर” एवम “पिछड़ा वर्ग अ.जा., अ.ज.जा. संयुक्त मोर्चा”, बुरहानपुर के संयुक्त तत्वावधान में छात्र -छात्राओं के लिए कैरियर गाइडेंस सेमिनार का आयोजन किया गया, जिनमे डॉ. सूरज खोदरे ने अपने ” फोर पिलर प्रोगाम” के तहत छात्र छात्राओं को लोकतंत्र के चार स्तंभ विधायिका, कार्यपालिका,न्यायपालिका, मीडिया का महत्व समझाते हुए केंद्र एवं राज्य की विभिन्न प्रशासनिक सेवाओ के लिए होने वाली परीक्षाओं (UPSC, MPPSC,SSC, PEB) तथा विभिन्न महत्वपूर्ण केरियर ऑप्सन के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की साथ ही डॉ. अश्विनी कुमार विद्यार्थी ने बच्चो कोे सेल्फ असेसमेंट करते हुए लक्ष्य निर्धारण का महत्व समझाया । कार्यक्रम का संचालन प्रकाश पटेल ने किया। कार्यक्रम के सूत्रधार और सेमिनार के आयोजक डोंगरसिंह कनासे सहित सुरेश अवास्या, किशनसिंह सिसोदिया, जयराम निराले, सुभाष मोरे, पतालसिंह मुजाल्दे ,डॉ पंकज वानखेड़े और अन्य साथियो के साथ लगभग 80 बच्चे और उनके पालकगण आदि ने उपस्थित होकर सेमिनार का लाभ लिया।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
