goverment Ad
modi ji

राधा स्वामी संस्था के लोगो की दबंगई , कुमरे परिवार पर हमले की बनाई थी योजना, ग्रामीणों को देखकर मोटरसाइकिल छोड़कर भागे आरोपी

Header Top

रविवार रात्रि 12 बजे की घटना

मोहन गुर्जर

Shreegrah

हरदा। रहटगांव, मकड़ाई समाचार,

रविवार सोमवार की दरमियानी रात्रि 12 बजे के लगभग वनांचल के ग्राम रातामाती में हरेसिह कुमरे के मकान पर हमले की योजना बनाई थी। लेकिन ग्रामीणों की भीड़ देखकर आरोपी भागने में कामयाब हुए। जानकारी के अनुसार राधा स्वामी संस्था के सत्यमुर्ती के द्वारा उनके सहयोगीयो के साथ रात्रि में हरेसिह कुमरे के घर बड़ी घटना को अन्जाम देने की मंशा से घेराव किया गया। उनकी आवाज सुनकर हरेसिह के परिजनों ने ग्रामीणों को आवाज लगाई। इसी बीच ग्रामीणों की भीड़ देखकर सत्यमुर्ती ओर उनके लोग भाग गऐ भागते वक्त मोटरसाइकिल न mp 05 AB 0727 मे एक बल्मम बधा हुआ छुट गया। घटना की जानकारी पुलिस को भी दी गई लेकिन पुलिस ने गाडी को सत्यमुर्ती को सुपर्द कर दिया गया।ओर मामले में मोन है। फिलहाल ग्रामीण दहशत में है। ज्ञात हो कि रातामाटी के कुमरे परिवार लंबे समय से आदिबसियो की भूमि के हक के लिए लंबे समय से राधा स्वामी संस्था से लड़ता आ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि विगत माह कोर्ट ने भी फैसला ग्रामीणों के पक्ष में सुनाया था। जिससे आक्रोशित होकर संस्था के लोग अब जान के दुश्मन बन गए है। ओर आये दिन इन गरीब आदिवासी परिवारों पर हमले जैसी वारदात को अंजाम दे सकते है। एक ओर जहां आदर्श आचार सहिता चल रही वही यह लोग गांव में आकर खुलेआम हथियार लेकर घूम रहे और पुलिस प्रशासन कार्यवाही की जगह आरोपीयो को सहयोग  कर रहा फिलहाल ग्रामीण भय और डर के साये में है।

हजारो एकड़ भूमि पर कर रखा इस संस्था ने अवैध कब्जा,

राजा बरारी स्टेट के लगभग 14 गाँवो के आदिबासी गरीब किसानों की लगभग 7988 एकड़ भूमि पर यह संस्था ने अपना कब्जा जमाए हुए है। देश के कर्णधार वीरो ने अग्रेजो से लड़ाई लड़कर भारत को आजादी दिलाई ओर देश की आजादी के बाद इस राधा स्वामी संस्था के लोगो ने भोले भाले आदिवासियों की भूमि षड्यंत्र पूर्वक अपनी संस्था के नाम करवाई कहि लोग इस संस्था की दबंगई के चलते हिम्मत हार गये ओर जमीन उनको दे दी। लेकिन एकमात्र गांव रातामाटी के लोग इनसे आज भी जंग लड़ते रहे और कोर्ट ने विगत माह इन ग्रामीणों के पक्ष में फेसला सुनाया था। जिससे आक्रोशित होकर संस्था के लोग अब दबंगई के साथ जमीन नही देने की मंशा से बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे है। पूर्व में भी कही वर इस संस्था के लोगो ने हमले किये जिनके मामले कोर्ट में आज भी चल रहे है। आज भी यह लोग अग्रेजो जैसा बर्ताव ग्रामीणों से करते है।

नाम सेवा का ओर 3 हजार की नोकरी करने वाले के घर मर्सिडीज कार खड़ी

राधा स्वामी यह संस्था आगरा दयाल बाग के नाम से रजिस्टर्ड है। आदिवासी समाज के लोगो के उत्थान और विकास के लिए इस संस्था ने जो जमीन लीज पर ली और कुछ भूमि भोले भाले अनपढ़ आदिबासी समाज से सेवा के नाम दान पत्र लिखवाकर हथिया ली गई। ओर वह भी अंग्रेजी भाषा मे लिखे दान पत्र में लिखी गई। जिन आदिवासियों को सन 1952 के लगभग बर्षो पहले हिंदी नही उनसे अंग्रेजी भाषा मे दानपत्र लिखवाकर अंगूठा लगवा कर जमीन धोखे से ट्रस्ट के नाम करवाई ओर आदिबासी समाज के उत्थान और विकास तो दूर इस संस्था के लोग उन गरीबो को मार मार के वहा से भगा रहे है। हालांकि इन लोगो ने कुछ आदिवासी लोगो को नोकरी पर भी संस्था में रखा लेकिन सेवा के नाम पर मलाई यहा के अधिकारी और संस्था खा रही यहां का आदिबासी आज भी 3 हजार रुपये में काम कर झोपड़ी में रह रहा। और इस संस्था के लोग जो उत्तर प्रदेश बिहार से आकर 3 हजार रुपये में सेवा कर रहे ल उनके घर एसी ओर आंगन में महंगी महंगी फोर व्हीलर टू व्हीलर वाहन खड़े दिखाई देते है। न जाने इनके द्वारा की जा रही सेवा में ऐसे कौन से फल हीरे मिल रहे की यह ओर इनका परिवार एसो आराम की जिंदगी जी रहे है। और आज भी इस क्षेत्र के लोग झोपड़ी में रहने को मजबूर है।

विधायक सांसद आदिबासी लेकिन इस संस्था के खिलाफ लड़ने की नही किसी मे हिम्मत

गोंडवाना क्षेत्र और इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले विधायक संजय शाह, सांसद ज्योति धुर्वे ने आज तक इस संस्था से पंगा नही लिया ऐसा भी नही की इस संस्था के द्वारा किये जा रहे आदिबासी समाज पर अत्याचार की जानकारी जिम्मेदारो को नही है। लेकिन इस संस्था की ऊंची पहुच परख ओर इस संस्था से देश के बड़े बड़े पूर्व आईपीएस अधिकारी जुड़े होने के कारण इनके खिलाफ लड़ने की कोई हिम्मत नही करता । अगर कोई शिकायत करता भी है। तो इस संस्था के लोग उन्हें जबरन झूठे केस में फंसाकर हवालात की हवा खिला देते है। आज भी वनांचल के लोग जिन्होंने अपने हक अधिकारों की लड़ाई लड़ी वह लोग तारिख पर तारीख कोर्ट के चक्कर लगा रहे है। माना कि गरीब आदिबासी इस बड़ी संस्था से पंगा नही ले सकता लेकिन इस क्षेत्र के जनप्रतिनधि विधायक संजय शाह सांसद ज्योति धुर्वे ने आज तक इस संस्था के खिलाफ आवाज क्यो नही उठाई। गरीब आदिवासियों की हजारो एकड़ भूमि आज भी इनके कब्जे से मुक्त कराकर आदिबासी समाज को क्यो नही सोपी गई।आखिर क्यों जांच नही की गई कि इस स्टेट में जो स्कुल संचालित है।उसमे पड़ाई करने वाले छात्र आज क्यो वेरोजगार है।इस स्कुल द्वारा जारी की गई मार्कसीट भी मध्यप्रदेस शासन क्यो नही मानता, यहां पर संवहालित गोशाला में प्रतिदिन हजारो लीटर दूध बाहर बिक रहा गरीब आदिवासियों को क्यो नही मिल रहा ऐसे बहुत से मुद्दे है जिसकी सही जांच हो तो इस संस्था की कारगुजारियों सामने आ सकती है।

रातामाटी में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं में इस संस्था ने लड़ाया अडंगा बिकास से वंचित गांव

कागजो में चाहे पूरे जिले में शासन की योजना पहुँच गई हो लेकिन शासन की जनकल्याणकारी योजना इस गांव में नही पहुँची। ग्रामीण कहि पीढ़ियों से इस गांव में रह रहे है। इसके बाद भी जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार की योजनाओं को इस गांव में लागू नही किया गया। आखिर जिम्मेदार कौन अधिकारी या संस्था के लोग गॉव में बिकास के नाम पर सिर्फ शौचालय बने वह भी ग्रामीणों के संघर्ष के बाद लेकिन एक भी प्रधानमंत्री आवास, नही बना और नही सरकारी भवन झोपड़ी में लग रही बर्षो से प्राथमिक शाला भवन वारिश में जिस मकान में बनता मध्यान्ह भोजन उस महिला के घर लगता है । कहि कलेक्टर आये और चले गये। सेकड़ो शिकायते भी ग्रामीणों ने की लेकिन संस्था के सामने प्रशासन नतमस्तक हो गया। ग्रामीणों ने कहा कि आखिर वह दिन कब आयेगा जब यह गांव इस संस्था के अत्याचारों से मुक्ति पायेगा ओर एक आदर्श गांव बन पायेगा।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Don`t copy text!
ब्रेकिंग
तानाशाह जवाब नहीं दे पाते तो दबाते हैं,प्रियंका गांधी ने राजघाट पर कांग्रेस का संकल्‍प सत्याग्रह' की... MP Board RESULT: जून के पहले सप्ताह में जारी कर सकता है 10वीं-12वीं का रिजल्ट असमाजिक तत्वों ने देवी प्रतिमा खंडित की,एएसपी ने सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन देेते हुए ,शांति बन... Jio का 895 रुपये का रिचार्ज में साल भर..अनलिमिटेड कॉल, 24GB Data,600 SMS जानिए पूरूी जानकारी विस्ता... पांचवी,आठवी फेल वि़द्यार्थी नही करा सकते रिचेंकिंग ,, सिर्फ कापी देख पायेगे राजस्थान पुलिस द्वारा पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर केस दर्ज,,समर्थकों ने नाराजगी जाहिर की एक ही परिवार के 4 लोग अपने कमरे में संदिग्ध अवस्था में मृत मिले हरदा न्यूज: विशाल बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता आज प्रथम पुरस्कार 25 हजार रुपए हंडिया: श्री हनुमान जन्मोत्सव को लेकर बजरंग सेना की बैठक संपन्न, हंडिया: कक्षा पांचवीं व आठवीं के नन्हे मुन्नों के इम्तिहान की घड़ियां हुई समाप्त,