भोपाल: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एमपी दौरे के दूसरे दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिले। इसके बाद वे संघ कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने संघ के पदाधिकारियों से मुलाक़ात की। इस दौरान अमित शाह के साथ संगठन मंत्री रामलाल और प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे भी मौजूद रहे।
इससे पहले बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष और सीएम शिवराज के बीच करीब 15 मिनट तक बातचीत हुई। इस बीच दोनों नेताओं ने चुनावी रणनीति को लेकर चर्चा की, इसके बाद अमित शाह ने चुनावी तैयारियों का जायजा लिया।
बता दें कि बीजेपी अध्यक्ष 14 अक्टूबर को प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर भोपाल पहुंचे थे, इस बीच उन्होंने होशंगाबाद में भोपाल और नर्मदापुरम संभाग के करीब आठ हजार से ज्यादा कार्य़कर्ताओं को संबोधित किया, एक सभा में संबोधन के दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल बाबा हमसे हिसाब मांगते हैं, हां हम हिसाब देंगे, और ये हिसाब हमारे कार्यकर्ता लोगों को घर-घर जाकर देंगे।
अमित शाह के कार्यक्रम…
- सुबह 9ः15 बजे राजा भोज एयरपोर्ट पहुंचकर विमान द्वारा 10.30 बजे खजुराहो पहुंचेंगे।
- खजुराहो से 11ः30 सतना के लिए रवाना होंगे वहां वे एक कार्यक्रम में भाग लेंगे।
- 12ः20 बजे सतना से हेलिकॉप्टर द्वारा 1ः05 बजे एसएएफ ग्राउंड रीवा पहुंचकर एक कार्यक्रम में भाग लेंगे।
- रीवा से हेलिकॉप्टर द्वारा 3ः30 बजे उत्कृष्ट विद्यालय ग्राउंड डिंडौरी पहुंचकर कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
- 5ः45 बजे डिंडौरी से हेलिकॉप्टर द्वारा जबलपुर ऐयरपोर्ट पहुचेंगे।
- 6ः10 बजे माल गोदाम चौक जबलपुर में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
- 6ः45 बजे वेटनरी कॉलेज ग्राउंड, सिविल लाईन, जबलपुर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद 8ः30 बजे नई दिल्ली के लिए रवाना हो जांएगे।
