नई दिल्ली: आम जनता के मुंह से दिल्ली पुलिसकर्मियों के खिलाफ भ्रष्टाचार व दुव्र्यवहार की शिकायतें तो आम बात है। लेकिन दिल्ली पुलिसकर्मी खुद ही अपने आलाधिकारी व कर्मियों के भ्रष्टाचार व दुव्र्यवहार से पीड़ित हैं। यही कारण है कि खुद ही सैकड़ों की संख्या में दिल्ली पुलिसकर्मियों ने अपने आलाधिकारी और कर्मियों के खिलाफ भ्रष्टाचार व दुव्र्यवहार को लेकर विभागीय शिकायत की है।
एक आरटीआई से खुलासा हुआ है कि भ्रष्टाचार और अपने सहयोगियों से दुव्र्यवहार करने में नई दिल्ली जिला पुलिस सबसे अव्वल है। इसके अलावा पुलिस नियंत्रण कक्ष और उत्तरी जिला के अधिकारी सबसे अधिक भ्रष्टाचार व दुव्र्यवहार में लिप्त रहे हैं। पिछले चार साल में कुल 528 शिकायतें भ्रष्टाचार व दुव्र्यवहार की सामने आई हैं।
पब्लिक प्रोटेक्शन मूवमेंट ऑर्गेनाइजेशन के निदेशक जीशान हैदर ने दिल्ली पुलिस को एक आरटीआई लगाकर एक सवाल पूछा था कि किन-किन जिलों में पुलिसकर्मियों ने अपने ही आलाधिकारी व कर्मियों के खिलाफ भ्रष्टाचार और दुव्र्यवहार समेत अन्य आरोप लगाए हैं। इसका जवाब देते हुए दिल्ली पुलिस ने जो आंकड़े दिए हैं इन आंकड़ों से पता चलता है कि दिल्ली पुलिस के अधिकारी व कर्मी अपने ही सहयोगी के साथ भ्रष्टाचार व दुव्र्यवहार करने में अव्वल रहे। नई दिल्ली जिला,पुलिस नियंत्रण कक्षा और उत्तरी जिला इस मामले में जहां पर पहले दूसरे और तीसरे पायदन पर रहे। वहीं दिल्ली पुलिस की छठी वाहिनी,चतुर्थ वाहिनी और राष्ट्रपति भवन में सबसे कम शिकायतें अपने अधिकारी व कर्मियों के खिलाफ आईं।

जिला पुलिसकर्मियों के खिलाफ शिकायत
नई दिल्ली जिला – 106
पुलिस नियंत्रण कक्ष- 96
उत्तरी जिला-सिविल लाइन- 86
प्रथम वाहिनी- 37
पुलिस भवन,आसफ अली- 30
शाहदरा जिला – 26
रसद व आपूर्ति विभाग – 26
सुरक्षा मुख्यालय – 20
दिल्ली सशस्त्र सातवीं वाहिनी- 19
द्वितीय वाहिनी- 17
छठी वाहिनी- 11
चतुर्थ वाहिनी- 09
राष्ट्रपति भवन- 05
पांचवीं वाहिनी- 02
पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र झरौंदा कला-22

