के के यदुवंशी सिवनी मालवा प्रदेश में कोरोनावायरस को लेकर सरकार और प्रशासन काफी गंभीर है हमारे शहर में भी हमारे मुखिया रविशंकर राय हमेशा सक्रिय नजर आते हैं उनकी लगन चिंता उनके चेहरे पर देखी जा सकती है लेकिन प्रशासन की थोड़ी सी छूट कहीं कोरोना वायरस को न्योता तो नही दे रहे हैं जिस तरीके से एसडीएम रविशंकर राय तहसीलदार दिनेश सांवले थाना प्रभारी संजय चोकसे ने शक्ति दिखाई थी वह अब नहीं रही आखिर कौन से कारण है शक्ति का उपयोग प्रशासन नहीं कर रहा अगर शक्ति का उपयोग नहीं हुआ तो हमारे शहर को कोरोनावायरस से रोक पाना संभव नहीं है अभी रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है लेकिन अगर यही व्यवस्था रही तो वह दिन दूर नहीं प्रशासन के नजदीक के कुछ नुमाइंदे उनकी मेहनत पर पानी फेरने पर तुले हैं इटारसी मैं थोड़ी सी चूक से आज पूरा इटारसी सील है क्या हम भी अपने शहर को इसी तरह बनाना चाहते जानकारी अनुसार प्रशासन की छूट का फायदा उठा रहे हैं नागरिक कोई बैंक का कार्ड तो नगरपालिका का तहसील कार्यालय का स्कूल कॉलेज का कार्ड लगा कर घूम रहे हैं पुलिस प्रशासन द्वारा प्रतिदिन जांच की जाए तो कई फर्जी कार्ड वाले पुलिस गिरफ्त में आ सकते है मोटरसाइकिल में भी फर्जी परमिशन लगाकर हैं हर दिन इटारसी होशंगाबाद बेतूल हरदा टिमरनी सहित शहरों से नागरिक आ रहे हैं लेकिन हमारे शहर के लिए महानगरों मैं जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है लेकिन वहां से लोग आ रहे हैं ऐसे में हम कोरोना वायरस से कैसे बच पाएंगे।


