नई दिल्ली: मीडिया में कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार पिता बनने वाले हैं। लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने इस रिपोर्ट को पूरी तरह से गलत बताया है।लेकिन इस खबर पर रोहित शर्मा की ओर से अभी तक कोई जवाब नहीं आया है। भुवनेश्वर कुमार ने ट्वीट करके इस खबर पर अपनी स्थिति साफ कर दी है। भुवनेश्वर ने कहा कि ये खबरें पूरी तरह से गलत हैं और ऐसी अफवाह ना फैलाई जाए।
भुवनेश्वर की शादी पिछले साल नवंबर में नूपुर नागर से हुई थी। भुवनेश्वर कुमार अपनी पत्नी के साथ शादी के पहले कुछ दिनों तक रिलेशनशिप में रहे थे। दोनों ने 23 नवंबर 2017 को शादी कर ली। भुवी और नूपुर दोनों बचपन के दोस्त है।


