नई दिल्लीः बेटियां घर की लक्ष्मी होती हैं, लेकिन कुछ लोगों की बेटियों के भविष्य को लेकर चिंता कुछ ज्यादा ही होती है। इसलिए ही वह बेटी पैदा होते ही उसके जवान होकर ससुराल घर जाने के बारे में प्लानिंग शुरु कर देते हैं। मां-बाप की लाडली बेटी के भविष्य की चिंता होना भी स्वाभाविक है। अगर अाप भी अपनी बेटी के भविष्य के लिए कुछ पैसे जमा करना चाहते हैं तो अाज हम अापको उसके बारे में कुछ बताएंगे।
हम अापको लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन की एक पॉलिसी के बारे में बताने जा रहे हैं। इस पॉलिसी के जरिए आप अपनी बेटी के 25 साल के होने तक 27 लाख रुपए जुटा सकते हैं। LIC की पॉलिसी कन्यादान के तहत अगर आप रोजाना सिर्फ 121 रुपए के हिसाब से पैसे जमा करते हैं तो 25 साल तक 27 लाख रुपए मिलेंगे। यानी की आपको हर महीने तकरीबन 3600 रुपए जमा करने होंगे। इस तरह से बेटी जब शादी के लायक होगी तो अापके पास 27 लाख रुपए होंगे।


