श्रीनगर : पुलिस ने तहरीक-ए-हुरिर्यत के एक वरिष्ठ नेता पर जन सुरक्षा अधियिम लागू कर उसे हिरासत में लिया है। गिरफ्तार किये गये अलगाववादी नेता का नाम काजी यासीर है। उसे जम्मू की हीरानगर जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। यासीर का नाम पिछले सप्ताह सोशल मीडिया पर उस समय सुर्खियों में आया जब उसका एक अश्लील वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में काजी एक लडक़ी के साथ फोन चैट पर गंदी हरकतें कर रहा था। वीडियो सामने आने के बाद अलगाववादी नेता भी हरकत में आए और उन्होंने काजी यासीर को उसके पद से हटा दिया। वहीं पुलिस ने एक अन्य नेता आशिक हुसैन नरचूर को भी पीएसए के तहत हीरानगर जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। नरचूर को पिछले महीने निकाय चुनावों के शुरू होने से पहले गिरफ्तार किया गया था। वह तहरीक का तहसील प्रधान है।


