मकड़ाई समाचार हरदा । कुर्सी का खेल भी निराला है, नेताओं द्वारा कुर्सी की खातिर जाने कितने पापड़ बेले जाते हैं। कई तिकड़म भिड़ाकर कुर्सी हथियाने वाले जनप्रतिनिधि पद पाने के बाद इसी कुर्सी की खरीदीफरोख्त करने में हजारों रूपए का गोलमाल करते हैं।
जानकारी के मुताबिक
खिरकिया विकासखंड में अक्सर विवादित रहने वाली ग्राम पंचायत मुहाडि़या में पिछले माह गंभीर अनियमितता के चलते पंचायत सचिव को निलंबित किया गया है। मगर जिस व्यक्ति कीशिकायत पर उन्हें निलंबित किया गया है वही जनप्रतिनिधि अब स्वयं गोलमाल करने पर तुल गए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जनपद सदस्य संजय शर्मा द्वारा अपनी जनपद निधि से गांव में बुजुर्गों को बैठने हेतु जगह-जगह कुर्सियां रखवाई गई हैं। इनकी कीमत अनुमानित रूप से 4-5 हजार रूपए आंकी जाती हैं मगर यहां रखवाई गई ये कुर्सियां खिरकिया के दीपक एग्रो इंडस्ट्रीज से बिल क्रमांक 159/दिनांक 4 सितंबर 18 को 9 हजार 988 रूपए प्रति
नग के हिसाब से खरीदी गई हैं। विक्रेता को इस प्रकार बीस कुर्सियों का भुगतान 1 लाख 99 हजार 960 रूपए किया गया है। यह कुर्सियां जिस दुकान से खरीदी गई हैं वहां दुकानदार द्वारा दूसरी पंचायतों को इन्हें 4600 रूपए में बेचा गया है। इसी प्रकार जनपद सदस्य द्वारा एक अन्य मामलेमें स्ट्रीट लाइट मटेरियल में भी भारी गड़बड़ी की
गई है। यहां 15 सितंबर 18 को भी जनपद सदस्य द्वारा हरदा के रिजनेबल इलेक्ट्रिकल्स से दो लाख रूपए की खरीदी भी
विवादों में बनी हुई है।



