मुंबई-अहमदाबाद के बीच चलने वाली पहली बुलेट ट्रेन से पहले कोलकाता में बुलेट ट्रेन दौड़ रही है। दरअसल कोलकाता में चलने वाली यह बुलेट ट्रेन असली नहीं बल्कि एक मॉडल है। इसे एक दुर्गा पूजा पंडाल में इस रखा गया है जिसे देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है। कोलकाता के कॉलेज स्ट्रीट पर सजे दुर्गापूजा पंडाल का एक वीडियो सामने आया है जिसमें यह बुलेट ट्रेन दौड़ती दिखाई दे रही है। यह बुलेट ट्रेन न सिर्फ एक जगह पर रखी है बल्कि पटरी पर चल भी रही है। इसके लिए एक ट्रैक भी बनाया गया है। पंडाल के अंदर ही स्टेशन, प्लेटफॉर्म के साथ-साथ ट्रेन के लिए सिग्नल भी लगाए गए हैं। इसे बनाने में 70 हजार रुपए की लागत लगी है।
बुलेट ट्रेन के इस डेमो में दिखाया गया है कि ट्रेन में बेबी चेंजिंग रूम की भी सुविधा दी जाएगी, जिसमें बेबी टॉयलेट सीट, डायपर डिस्पोजल और बच्चों के हाथ धोने के लिए कम ऊंचाई के सिंक लगे होंगे। व्हीलचेयर वाले यात्रियों के लिए अतिरिक्त जगह वाले टॉयलेट की सुविधा दी जाएगी।


