लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब लाल बहादुर शास्त्री भवन की बजाय अपने नए कार्यालय में बैठेंगे। लोकभवन के पंचम तल पर बने नए कार्यालय में उन्होंने कार्यभार संभाला। नए ऑफिस में काम शुरू होते ही मुख्यमंत्री ने यहां अफसरों के साथ बैठक भी की।
बता दें, लाल बहादुर शास्त्री भवन की तरह लोकभवन में भी मुख्यमंत्री का कार्यालय 5वीं मंजिल पर है। लोकभवन की चौथी मंजिल पर सीएम सचिवालय है तो वहीं पहली मंजिल पर मुख्य सचिव का कार्यालय है। मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव, सचिव, विशेष सचिव और ओएसडी का कार्यालय भी लोकभवन में शिफ्ट किया जाएगा।
