हरदा से मदन गौर /फुलड़ी ग्राम की धरा पर तीन धार्मिक आयोजन का अवसर देखने को मिला दिन मै भागवत पुराण रात मै राम लीला और नौ दिन दुर्गा उत्सव धर्म नगरी फुलड़ी मै आदर्श नव दुर्गा उत्सव समिति के तत्वावधान मै पाँच दिवसीय रामचरित मानस के आधारित पर ग्राम फुलड़ी स्थानीय युवाओं कलाकारों द्वारा रामलीला का आयोजन किया जा रहा है जिसमे रामलीला के अंतिम दिवस आज रात को पटेल परिसर मै मेघनाद लक्ष्मण शक्ति का खेल बड़ी ही रोचक ढंग विशेष साजसज्जा के साथ किया गया शिवानंद मालाधारी राजू जिन्शी ने बताया कि रामलीला मैलक्ष्मण और मेघनाद के युध्द चला जिसमे। मेघनाथ के शक्तिबाण चलाने से लक्ष्मण मूर्छित हो गए। उन्हें बचाने के लिए श्री हनुमान संजीवनी पहाड़ उठाकर ले आए। इसके बाद लक्ष्मण को संजीवनी पिलाई। फुलड़ी में चल रही रामलीला महोत्सव में लक्ष्मण को शक्तिबाण लगने की लीला का सजीव मंचन हुआ। रामलीला देखने के लिए आसपास के ग्रामीण इलाकों से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। यहीं अंगद और रावण के बीच संवाद हुए। इससे पहले श्रीराम एवं रामायण की पूजा-अर्चना कर श्रीरामलीला का मंचन किया। फुलड़ी रामलीला महोत्सव में अंगद-रावण संवाद, लक्ष्मण को शक्ति लगना, हनुमंत द्वारा संजीवनी बूटी लाने की लीला का मनोहारी मंचन आदर्श शिव शक्ति रामलीला मंडल के कलाकारों ने रामायण गौर व श्रीराम सेठ गौर के नेतृत्व में किया। वहीं रामायण पाठ व्यास शिवदास माकवे ने किया। सर्वप्रथम श्रीराम एवं रामायण की पूजा प्रार्थना के साथ रामलीला प्रारंभ की जाती है। रामलीला के कलाकार नितिन गौर सुशील गौर हरिओम गौर कमल जिन्शी सतीश पटेल अरूण नलवाले राकेश गौर शर्मा जी खूबचन्द गौर कमल गौर इंदौर। शिवशंकर मुसरेला महेश बटेला सहित रामलीला मंडल के युवा कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति देकर जनता मनमोह लिया व्यासगांदी हरमोनियम पर पं.शिवदास माकवे मंजीरा पर खूबचन्द गौर ढोलक पर रामसिंग मालवीय पांच दिवसीय रामलीला के समापन पर आज ग्राम फुलड़ी के रामलीला मंडल द्वारा राम लक्ष्मण सीता हनुमान की चलित झांकी आतिशबाजी गाजेबाजे के साथ निकाली गई जो पूरे ग्राम की गलियों से निकाली गई चौक चौराह पर लोगो ने भगवान रामदरवार की पूजा अर्चना की और भगवान स्वागत सत्कार कर फूल वरसाऐ युवाओं ने जय जय श्रीराम के गगनभेदी नारो से पूरा गाँव गुजायवान हुआ मानो फुलड़ी गांव ऐसा लग रहा था जैसा अयोध्या नगरी हो


