श्रीनगर: श्रीनगर के फतेहकडल में मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकी ढेर कर दिए। वहीं इस मुठभेड़ में एक जवान भी शहीद हो गया। फिलहाल सुरक्षाबलों का इलाके में सर्च ऑप्रेशन जारी है। सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों और पुलिस ने इलाके में ज्वाइंट सर्च ऑप्रेशन चलाया था।आतंकियों ने खुद को घिरता देखकर सेना के जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी गोलीबारी की और आतंकियों को घेर कर मार गिराया।


