ग्वालियरः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को अपने मध्यप्रदेश दौरे दूसरे दिन यहां स्थित एक गुरुद्वारे में मत्था टेकने पहुंचे। राहुल सुबह 11 बजे जब ग्वालियर में गुरुद्वारा ‘दाताबंदी छोड़’ में माथा टेकने पहुंचे तो इस दौरान एक दिलचस्प वाकया देखने मिला। राज्य की एक स्थानी अखबार के मुताबिक राहुल जब गुरुद्वारा गए तो वहां गुल्लक (दानपेटी) में पैसे डालने के लिए जेब से 500 का नोट निकाला लेकिन फिर से उसे वापिस अपनी जेब में रख लिया।
दरअसल राहुल के साथ खड़े सांसद ज्योतिरादित्य ने उन्हें आचार संहिता याद तो उन्होंने नोट का दानपेटी में नहीं डाला और चुपचाप जेब में रख लिया। राहुल ने गुरुद्वारे में मत्था टेक कर ग्वालियर-चंबल संभाग चुनावी दौरे की शुरुआत की। यहां गुरुद्वारा प्रबंधन समिति ने उनका स्वागत किया।
इस दौरान पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ और चुनाव प्रचार अभियान समिति के प्रमुख ज्योतिरादित्य सिंधिया भी उनके साथ मौजूद थे। इससे पहले राहुल ने सोमवार को दतिया में मां पीतांबरा शक्तिपीठ में दर्शन के साथ अपने दो दिवसीय प्रदेश प्रवास की शुरुआत की थी।


