दिनेश अखाड़िया मकड़ाई समाचार झाबुआ✍️✍️
झाबुआ कलेक्टर सोमेश मिश्रा के निर्देश पर राणापुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत ढोलियवाड उप स्वास्थ्य केंद्र पर आज शाम लगभग 5:00 बजे एक बैठक में ग्रामीणों से चर्चा में जनपद सीईओ जैशुवा पिटर ने कहा कि कोविड महामारी बीमारी से बचाव के लिए दो दिवसीय 25 और 26 अगस्त को टीका लगाने का महा अभियान चलाया जाएगा। जिसमें सभी ग्रामीण जन उप स्वास्थ्य केंद्र पर आकर पहला और दूसरा टीका जरूर लगाएं और मास्क लगाना,सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करना है ! इसका भी ध्यान रखे। साथ ही अफवाह पर ध्यान नहीं देना और किसी के बहकावे में नहीं आने का कहा।
बेक्सिन सुरक्षा कवच है। अपनी सुरक्षा स्वयं को करना है क्योंकि यह एक खतरनाक बीमारी है! इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर सेक्टर प्रभारी एनएम आशा कार्यकर्ता सहित उपयंत्री आशीष तिवारी ,डाॅ संगीता भूरिया, एनएम रेखा जमरा, आशा कार्यकर्ता बादी भयडिया, सरपंच रकसिंह भाबोर, मंत्री रगनसिंह भूरिया, बन मंडल मीडिया प्रभारी दिनेश अखाड़िया आदि ग्रामीण जन उपस्थित थे।