मुंबईः बॉलीवुड की सबसे ज्यादा पंसद की जानें वाली फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ को आज 20 साल पूरे हो चुके हैं। इस मौके पर एक पार्टी का आयोजन किया गया है। इस पार्टी में ‘कुछ कुछ होता है’ के स्टारकास्ट शाहरुख़ ख़ान, रानी मुखर्जी, काजोल और डायरेक्टर करण जौहर सब मौजूद हैं। यह एक हिंदी रोमांटिक ड्रामा है जो 16 अक्टूबर 1998 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म की बात करें तो इसकी शूटिंग 21 अक्टूबर 1997 को शुरू हुई थी। इस फिल्म को करण जौहर ने डायरेक्ट किया था।

गौरतलब है कि फिल्म का कुल बजट 10 करोड़ था और फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 107 करोड़ रुपये रहा। सिर्फ यही नहीं, ‘कुछ कुछ होता है’ ने कई सारे अवॉर्ड भी अपने नाम किए। 44वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में इस फिल्म के लिए शाहरुख खान को बेस्ट एक्टर और काजोल को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था। सलमान खान और रानी मुखर्जी ने ‘कुछ कुछ होता है’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का खिताब हासिल किया था।

