मुंबई: टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 12’ काफी एंटरटेनिंग होता जा रहा है। वहीं कल अनूप जलोटा और श्रीसंत की सीक्रेट रूम से घर में वापसी हो चुकी है। दोनों ने घर में एंट्री लेते ही सबसे पहले दीपिका और जसलीन को निशाना बनाया। दोनों की रीएंट्री के बाद घर का माहौल काफी बदला-बदला हुआ नजर आ रहा है। घर के सभी कंटेस्टेंट दीपिका को निशाना बना रहे हैं।
वहीं खुद श्रीसंत और अनूप भी घरवालों को दीपिका के खिलाफ भड़का रहे हैं। दीपिका घर में खुद को अकेली महसूस करने लगी हैं और घरवालों के रिएक्शन से हैरान हैं।
इतना ही नहीं, दीपिका के सबसे करीब करणवीर भी श्रीसंत की बातों में आकर उनके खिलाफ जाते हुए दिखे।

वहीं दूसरी ओर अनूप जसलीन की सौरभ के साथ बढ़ती नजदीकी पर सवाल उठाए और उन्हें अपनी नाराजगी दिखाते हुए नजर आए।
वहीं बिग बॉस ने कल घरवालों को एक कार्य सौंपा। इस कार्य का असर घर की कैप्टेंसी पर भी पड़ने वाला है। सभी घरवाले अपनी-अपनी तरफ से जमकर कोशिशें कर रहे हैं।
जैसा कि आपको पता है कि क्योंकि जोड़ियों का कॉन्सेप्ट खत्म हो चुका है और अब सभी घरवाले सिंगल सदस्य के रुप में ही खेलेंगे तो ऐसे में जोड़ियों के बिना सिर्फ अकेले खेलना भी सभी सदस्यों के लिए मुश्किल होगा।
इस टास्ट के सुरभि राणा रोमिल से झगड़े के बाद दीपिका का साथ दे रही हैं। वहीं, श्रीसंत ने दीपिका को बेहद खराब तरीके से छिड़कते हुए मदद न करने की अपील को ठुकरा दिया है।
लेकिन इसमें ट्विस्ट ये है कि अंत में श्रीसंत दीपिका की ही तरफ से खेलते हैं।
बता दें कि दीपिका और श्रीसंथ के बीच कोल्ड वॉर जारी हैं, तो वहीं करणवीर भी दीपिका से दूरी बनाने की कोशिश में हैं।
हालांकि वो इस कोशिश में उनके सामने भले ही बने रहने की स्ट्रेटिजी के साथ खेल रहे हैं।
जबकि बाकी सभी सदस्य दीपक का साथ दे रहे हैं। खैर, अब आने वाले एपिसोड में घर में मचा ये नया हंगामा क्या रंग लाएगा ये देखने वाली बात होगी।

