दमोह। जिले के बोतराये गांव में एक दिल दहलाने वाले हादसे में तीन बच्चों की मौत हो गई है। पांच बच्चे मिट्टी खोदने के लिए पथरिया के बोतराई गांव के खेत पर गए हुए थे। तीन बच्चे खदान के अंदर मिट्टी खोद रहे रहे थे, वहीं दो बच्चे खोदी गई मिट्टी को भर रहे थे। उसी वक्त खदान धंस गई। जिससे मिट्टी खोद रहे तीन बच्चे दब गए। आनन-फानन में बच्चों ने गांववालों को हादसे की सूचना दी। मौके पर पहुंचे लोगों ने खदान में धंसे बच्चों को बाहर निकाला और पथरिया के सामुदायिक अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने तीन बच्चों को मृत घोषित कर दिया।

मरने वाले बच्चों में दस साल का नर्मदा, 12 साल का आकाश और 15 साल का राज कुमार है। मौके पर पहुंचे पथरिया टीआई राजेश मिश्रा ने जांच शुरू कर दी है