शाजापुर: वर्तमान समय मे त्योहारों का उल्लास जोरो पर है, गरबा खेला जा रहा है, दशहरा भी है। इस मौके पर आरएसएस का पथ संचलन भी निकलेगा। ऐसे में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता भी लागू है। इन सभी आयोजनों को देखते हुए शाजापुर पुलिस और प्रशासन भी चुस्त और सजग हो गई है। सभी त्योहार शांति, सद्भाव ओर सौहार्द से सम्पन्न हो, आपराधिक और शरारती तत्व त्योहारों में किसी प्रकार का खलल न डाले। इसके लिए शाजापुर में पुलिस और प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला।
फ्लैग मार्च में सैंकड़ों पुलिस और प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए। पुलिस का सायरन बजाती सड़को से निकली। ऐसे में शरारती और आवारा तत्व दुबक गए, नागरिकों ने फ्लैग मार्च की कार्यवाही को सराहा। शाजापुर जिला प्रदेश में अतिसंवेदनशील जिले की श्रेणी में शुमार है। ऐसे में यहां पर पुलिस पर प्रशासन को हर समय चुस्त ओर चौकन्ना रहना पड़ता है। शांति व्यव्स्था बनी रहे, इसके लिए जिला मुख्यालय ओर अन्य स्थानो पर तीसरी आंख द्वारा भी नजर रखी जा रही। शाजापुर के अनेको चौराहों पर हाई क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।


