सतना: सतना के बदखर इलाके में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मंदिर में एक परिवार के लोग दर्शन करने जा रहे थे। अचानक अनियंत्रित ट्रक ने 6 सदस्यों को कुचल डाला।
इस भयानक हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 2 की हालत गंभीर है। घायलों को सतना से जबलपुर के लिये रेफर कर दिया गया है। पुलिस के अनुसार हादसे में सास चुन्नी देवी 65 साल, बहू रेणू प्यासी 30 साल , पोती शुभी प्यासी 8 साल तथा पोता स्वराज प्यासी 6 साल की मौत हो गई है। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


