जबलपुर: जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने रानीताल स्थित जिला खेल कार्यालय में छापामार कार्रवाई कर रिश्वतखोर अधिकारी को रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। जिला खेल अधिकारी राजेश मनोध्या ने ग्रामीण युवा समन्वयक शहपुरा से रिश्वत की मांग की थी, जिसकी शिकायत मंगलवार को प्रार्थी ने जबलपुर लोकायुक्त कार्यालय में जाकर की। शिकायत की तस्दीक के बाद बुधवार को लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए रंगेहाथों अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के मुताबिक शहपुरा ग्रामीण युवा समन्वयक ने शासन के आदेशनुसार ब्लॉक स्तर की प्रतियोगिता करवाई थी इस प्रतियोगिता में 36 हजार का खर्च आया था और इस बिल को जिला खेल अधिकारी से पास करवाया जाता है। बिल का 16 हजार रु पहले नैंसी जैन को मिल चुके थे दे। जबकि 20 हजार रु बाकी था। बाकी 20 हजार रु पास करने के लिए जिला खेल अधिकारी ने नैंसी जैन से 10 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी।


