कटनी: पूरे देश मे नवरात्र की धूम मची है, लेकिन जिन राज्यो में चुनाव है उन राज्यो में नवरात्र का मजा फीका पड़ने लगा है। इसका मुख्य कारण है चुनाव आचार सहिंता। जिसकी वजह से जन आक्रोश फैल रहा है। चुनावी आचार संहिता के चलते मंगलवार की रात 10 बजे मध्यप्रदेश के कटनी में पुलिस ने दुर्गा पंडालों में जाकर लाऊड स्पीकर बंद करना शुरू कर दिया। पुलिस की इस कार्रवाई से दुर्गोत्सव समितियों के पदाधिकारियों ने कोतवाली पहुंचकर जम कर हंगामा मचाया। उन्होनें कोलाहल नियम और सुप्रीम कोर्ट का हवाला देकर लाऊड स्पीकर को बंद कराने की कार्रवाई का विरोध करते हुए नवरात्र और दशहरा जैसे पर्व को आचार संहिता से मुक्त रखने की मांग की। जन आक्रोश फैलने और कोतवाली में हंगामे की खबर पाकर देर रात शहर के एसडीएम धर्मेंद्र मिश्रा भी मौके पर पहुंचे।उन्होंने लोगों से बात की और कलेक्टर से चर्चा कर रास्ता निकलने का आश्वासन दिया।


