कॉमेडी किंग कपिल शर्मा काफी लंबे वक्त से लाइमलाइट से दूर है, लेकिन अब वो फिर से वापसी करने की तैयारी में हैं। सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर कपिल शर्मा ने अपनी एक फोटो पोस्ट की है। इस फोटो की खास बात यह है कि कपिल ने करीब 7 महीनों बाद सोशल मीडिया पर अपनी कोई फोटो पोस्ट की है। इससे पहले कपिल ने फरवरी में अपनी एक फोटो अपलोड की थी।
कपिल इस तस्वीर में काफी हैंडसम लग रहे हैं। इस पोटो में कपिल ने अपनी आंखो पर चश्मा पहन रखा है। उनका ये लुक काफी अच्छा लग रहा है। इसके साथ ही उन्होनें कैप्शन में लिखा है कि “पंजाब अमृतसर जालंधर…कुलचे…मट्ठीछोले…लस्सी=5 किलो वजन बढ़ गया है।”
इस तरह उन्होंने अपने वजन बढ़ने का दर्द बयां किया है, लेकिन इस तस्वीर में कपिल शर्मा खूब हैंडसम लग रहे हैं, और इशारा मिल गया है कि कॉमेडी किंग जल्द ही धमाकेदार वापसी कर सकते हैं। कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की फिल्म ‘सन ऑफ मंजीत सिंह’ में पंजाबी स्टार गुरप्रीत घुग्गी (Gurpreet Ghuggi) हैं। विक्रम ग्रोवर के निर्देशन में वाली यह फिल्म 12 अक्टूबर को रिलीज होगी। इसे कपिल शर्मा ने सुमीत सिंह के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है।


