हरदा। पिछले 3 दिनों से हरदा ब्लास्ट के पीड़ित लोग अपनी मांगो को लेकर घन्टा घर चौक पर भूख हड़ताल पर बैठे हुए। प्रशासन द्वारा पीड़ितो की मुख्य मांगो को अभी तक पूरा नहीं किया गया है। भूख हड़ताल तीन दिन से जारी है। सर्व समाज हरदा के द्वारा आज निर्णय लिया गया और कल हरदा बंद का आह्वान किया गया।
हरदा ब्लास्ट पीड़ितों की न्याय की इस लड़ाई में हरदा ब्लास्ट पीड़ितों और सर्वधर्म समाज की और से समस्त हरदा के व्यापारी वर्ग, किसान वर्ग, कृषि उपज मंडी,एवं आमजन से अपील की है। की हरदा बंद का समर्थन करे। ताकि पीड़ितो को इंसाफ मिल सके।