इन दिनों तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर के बीच चल रहा विवाद चरम पर चल रहा है। जैसा कि सभी जानते हैं कि तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर शूटिंग के दौरान छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। जिसके चलते दोनों ही विवादों में घिरे हुए हैं। इस मामले में कई बाॅलीवुड सितारों ने अपना मत दिया है। डेजी शाह के बाद अब रवीना टंडन ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है।
बता दें कि रवीना ने पूरे मामले में तनुश्री का पक्ष तो लिया लेकिन नाना पाटेकर को क्लीन चिट भी देती नजर आईं। रवीना ने ट्वीट में लिखा, ‘वर्कप्लेस में होने वाली छेड़छाड़ क्या परिभाषित करती है? सच तो ये है कि जब पति हीरोइनों का करियर तबाह कर रहे होते हैं तो प्रेमिकाएं-पत्नियां चुप होती हैं।’ हो सकता है कि रवीना की ये टिप्पणी किसी बॉलीवुड सितारे पर हो, हालांकि, वह कौन है इस बारे में कुछ साफ नहीं कहा जा सकता है।
उन्होंने एक ब्लॉग भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने इस तरह के उत्पीड़न के बारे में विस्तार से बात की। रवीना ने अपने एक ट्वीट में लिखा, ‘जब हमारी इंडस्ट्री महिलाओं को सुरक्षित महसूस कराने और उनके लिए स्टैंड लेने में असफल हो जाए। उन्हें उनका मौका मिला और वो हार गए। हम महिला सशक्तिकरण पर फिल्में बनाते हैं जो कि पूरी तरह से खोखला है। तनुश्री के मामले में लोगों की चुप्पी दर्दनाक है।’
उन्होंने लिखा, ‘इस घटना का कोई गवाह नहीं है इसलिए इस पर साफ तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता। लेकिन इस घटना ने तनुश्री की पूरी जिंदगी बदल दी। मैंने नाना के साथ काम किया है। उनके गुस्से के बारे में सुना है, लेकिन कभी देखा नहीं है। बल्कि वो बहुत हेल्पफुल रहे हैं।’
