नर्इ दिल्ली /चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह अहम विषयों पर विचार-विमर्श करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के लिए दिल्ली पहुंचे।
इस दौरान कैप्टन ने पराली की समस्याओं को हल करने के लिए केंद्र सरकार से मदद मांगी। कैप्टन ने श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व संबंधित अंदरूनी सुरक्षा को लेकर भी मोदी से बातचीत की।इसके अलावा पंजाब के कई अहम मुद्दों पर प्रधानमंत्री के साथ कैप्टन ने विचार -विमर्श किया। बता दें कि दिल्ली दौरे दौरान कैप्टन अमरेंद्र सिंह का कांग्रेस के प्रधान राहुल गांधी को भी मिलने का प्रोग्राम था लेकिन यह रद्द होने के कारण कैप्टन राहुल गांधी के साथ मुलाकात नहीं कर सके।
