जम्मू: श्रीनगर के फतेह कदल क्षेत्र में बुधवार को आतंकियों संग लोहा लेते शहीद हुये कांस्टेबल कमल कुमार को अंतिम विदाई देने के लिए उनके गांव में हजारों की संख्या में लोग जमा हुये। जम्मू कश्मीर पुलिस के स्पैशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी)के जवान कमल कुमार का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव रियासी में किया जा रहा है। भाजपा के राज्य प्रधान रविन्द्र राना सहित पुलिस अधिकारी और कई नेतागण संस्कार में भाग लेने हेतु जिला पहुंचे।
गांववासियों ने भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुये कहा कि कमल कुमार की शहादत पर सिर्फ रियासी ही नहीं बल्कि पूरा देश गर्व कर रहा है। कमल कुमार के परिवार में उनका एक भाई और बहन भी देश सेवा हेतु सुरक्षाबल में शामिल हैं। उनके पिता ने अपने पुत्र की शहादत को देश सेवा हेतु समर्पण करार दिया। गौरतलब है कि फतेह कदल मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने बुधवार को तीन आतंकियों को मार गिराया था।


