नागपुरः आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत आज सुबह नागपुर में विजयदशमी उत्सव कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे। यहां पर उन्होनें राम मंदिर के निर्माण की बात पर काफी जोर दिया। इस कार्यक्रम में मोहन भागवत के बयानो से बहुत से लोग प्रभावित हुए। इसके साथ ही एक वाक्या एेसा भी हुआ जिसने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। दरअसल, मोहन भागवत स्टेज पर भाषण दे रहे थे, लेकिन जैसे ही मोहन भागवत का भाषण खत्म हुआवो अपनी कुर्सी की तरफ जाने लगे तो उनका पैर लड़खड़ा गया। एेसा लगा मानो वो अभी गिर जाएंगे, लेकिन उन्होनें अपने आप को संभाल लिया और वो अपनी कुर्सी पर जल्दी से जाकर बैठ गए। लेकिन वहां पर कैमरों की नजर में ये सारा वाक्या कैद हो गया।
हालांकि, संघ प्रमुख ने जब अपना भाषण खत्म किया तो कुछ ऐसा हुआ कि लोगों का ध्यान स्टेज की तरफ गया। भाषण खत्म कर जैसे ही मोहन भागवत अपनी कुर्सी की ओर बढ़ रहे थे तो उनके पैर लड़खड़ा गए और वह गिरने से बचे। हालांकि, पैर लड़खड़ाने के चंद सेकेंड बाद ही उन्होंने खुद को संभाला और फिर कुर्सी की ओर बढ़ चले। आरएसएस द्वारा उनके यूट्यूब पर जारी लाइव कवरेज के दौरान इस वीडियो को देखा जा सकता है।
गौरतलब है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के विजयादशमी उत्सव के मौके पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने राम मंदिर निर्माण को लेकर बड़ा बयान दिया। आपको बता दें कि 1925 की विजयादशमी के दिन ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना की गई थी। तभी से हर विजयादशमी के अवसर पर इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। संघ इसे विजय दिवस के रूप में मनाता है। हाल ही के दिनों RSS के कार्यक्रमों में कई ऐसे अतिथि आए हैं जो चर्चा का विषय बने हैं। पहले पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, फिर रतन टाटा और अब कैलाश सत्यार्थी।