2019 में होने वाले लोकसभा चुनावों के चलते बीजेपी और कांग्रेस ने अपने अभी से सत्ता में आने के सपने देखने शुरु कर दिये हैं। कांग्रेस और बीजेपी दोनों हीअपना दम खम लगा रही हैं। वहीं योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रियों को गुरुमंत्र देना भी शुरु कर दिया है। लोकसभा चुनावों को देखते हुए योगी आदित्यनाथ से अपने कैबिनेट के सभी मंत्रियों की विदेश यात्रा पर रोक लगा दी है। सीएम ने बीजेपी सांसदों से कहा है कि वो अपने प्रतिनिधियों से अधिकतम समय संसदीय क्षेत्र में बिताने को कहें। उन्होंने ये बातें गोरखपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं की मीटिंग के दौरान कही।
योगी ने पार्टी नेताओं को बताया, ”केंद्रीय नेतृत्व ने तय किया है कि सभी सांसद व वरिष्ठ नेता आगामी 6 महीने तक अपने क्षेत्रों में जाकर जनता को सरकारी योजनाओं के बारे में बताएं और समझाएं। इसके अलावा जनता का फीडबैक भी लें, ताकि जरूरी सुधार किया जा सके. ” उन्होंने इस मीटिंग में ईस्टर्न यूपी के पार्टी प्रमुखों को और दो उपाध्यक्षो को तमाम निर्देश दिए हैं।

अधिकारियों पर आंख मूंद कर भरोसा न करें
यूपी के सीएम ने यह भी कहा कि बीजेपी नेता शहरों में जनता से फीडबैक लेने के लिए सरकारी अधिकारियों पर आंख मूंद कर भरोसा न करें. इसकी बजाय खुद क्षेत्र में जाएं और जनता से संवाद करें। इससे सरकारी स्कीमों और सरकार को लेकर जनता के मूड की वास्तवकिता का पता चल सकेगा। योगी आदित्यनाथ ने मीटिंग में पार्टी कार्यकर्ताओं में भी जोश भरते हुए कहा कि कार्यकर्ता ही मेरी आंख और कान हैं। इनके भरोसे पर ही पार्टी की परफॉर्मेंस तय होती है। हर एक गांव में जाकर रात्रि विश्राम करेंगे।

