जहां बॉलीवुड में कपूर खानदान की सबसे सीनियर सदस्य कृष्णा राज कपूर के निधन से शोक की लहर छाई है तो वही अब टीवी जगत से भी बुरी खबर आ रही है। स्टार प्लस का मशहूर शो ‘ये है मोहब्बतें’ से एक बेहद ही दुखत खबर आई है। बता दें शो में नीलू के रोल में नजर आने वाली एक्ट्रेस नीरू अग्रवाल का निधन हो गया है। खबरों के मुताबिक नीरू पिछले कई दिनों से बुखार से पीड़ित चल रही थी। वहीं आज यानि मंगलवार की सुबह वे बाथरूम में अचानक से गिर गई जहां से उनको अस्पताल लाया गया लेकिन नीरू की उस से पहले ही सांसे हमेशा हमेशा के लिए थम गई।
वहीं नीरू की अचानक मौत हो जाने से छोटे पर्दे पर शोक की लहर है। शो के सभी स्टारकास्ट ने शोक जताया है तो वहीं कम उम्र में नीरू की मौत हो जाने से लीड रोल कर रही दिव्यांका इस बात से काफी दुखी नजर आई। दिव्यांका ने नीरू के लिए सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर दुख जताया है।
दिव्यांका ने अपने ट्वीट में लिखा है कि- ”जब तुम अचानक ही चली गई हो तो मैं हमारी पुरानी बातों को याद कर रही हूं। तुम्हारी फेवरेट गोल्ड ज्वैलरी, तुम्हारे 2 बच्चों के बारे में। मैं तुम्हारी आवाज में गर्व महसूस कर सकती हूं। काश, तुम अपनी बेटी और उनके साथ ज्यादा समय बिता पातीं. काश मैं उस दिन तुमसे और बातें करती।”
दिव्यांका त्रिपाठी के अलावा ‘ये हैं मोहब्बतें’ के दूसरे मेनलीड रोल कर रहें करण पटेल ने भी सोशल मीडिया के जरिए नीरू अग्रवाल के निधन पर दुख प्रकट किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
