दशहरा के त्योहार को देखते हुए पटना की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध किया गया है। इतना ही नहीं दुर्गा पूजा में लोग बेखौफ होकर पूजा घूम सकें, इसके लिए जिला पुलिस-प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है।
जिसके तहत पटना की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने मोटरसाइकिल पर सवार होकर एएसपी अनिल कुमार ने शहर के हर हिस्सें को चैक किया। उन्होंने बताया कि पटना में 57 चेक प्वाइंट बनाये गए हैं। जहां गाड़ियों की सख्ती से जांच की जाएगी। वहीं 30 प्वाइंट एंटी रेस सेल के लिए बनाया गया है जो कि बाइकर्स पर नकेल कसेगी
वहीं एसएसपी मनु महाराज ने बताया है कि त्योहार के मौके पर हुड़दंग मचाने वाले और असामाजिक तत्वों पर विशेष तौर पर पटना पुलिस की नजर रहेगी। पटना पुलिस लाइन से पूरे शहर के लिए 15 की क्यूआरटी टीम को लगाया गया है जो लगातार गश्त करेगी और असामाजिक तत्वों पर नजर रखेगी।
