नई दिल्ली : विराट कोहली इस समय दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी हैं। विराट जब भी कोई मैच खेलते हैं तो अपने आप ही कोई न कोई रिकार्ड बन जाता है। क्रिकेट के बाद विराट अब नई फिल्ड में उतरे हैं। विराट ने यहां आते ही धमाका मचा दिया है। ये फिल्ड है स्नीकर्स की। जी हां.. विराट ने खास स्नीकर लांच किए जोकि उन्होंने खुद डिजाइन किए हुए हैं।
विराट कोहली ने खास स्नीकर शूज लांच किए। कोहली ने ट्विटर के जरिए बताया कि यह जूते उन्होंने खुद डिजाइन किए हुए हैं। कोहली ने बताया, ”100% क्लासिक, 100% मी ! और यह अंततः यहाँ है ! मैं आज बास्केट क्लासिक वन 8 लॉन्च कर रहा हूं। यह पहला स्नीकर है जिसे मैंने खुद डिजाइन किया है।
इसमें थोड़ा सा क्रिकेट और किसी भी अवसर के लिए ये बिल्कुल सही है। विराट ने जो जूते डिजाइन किये हैं उसकी कीमत लगभग 5,999 रुपये है। बता दें कि स्नीकर का चसका सिर्फ कोहली को ही नहीं बल्कि एक्ट्रेस सोनम कपूर के पति आनंद आहूजा को भी है। स्नीकर के लिए आनंद का प्यार उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर देखा जा सकता है।

