दिनेश अखाड़िया की रिपोर्ट
राणापुर/ ग्राम पंचायत ढोलियावड में मेन चौराहे पर गरबा मंडल पर नवरात्रि महोत्सव बड़े भक्ति भाव और हर्ष के साथ मनाया जा रहा है जिसमें आसपास ग्रामीणों से ढोलियावड पहुंचकर मां अंबे की आरती का लाभ लिया।
और साथी गरबा गानों पर मां पावा तो गढ़ थी उतयो मां महाकाली रे और कुमकुम ना पगला पडया माडी तारा हेत भया जैसे गरबों को गाते हुए मां नवरात्र पर्व अंबे दुर्गा के प्रति श्रद्धा प्रकट करने तथा युवा दिलों में मौज मस्ती के साथ गरबा डांडिया खेलने और अपनी संस्कृति से जुड़ने का सुनहरा अवसर पर युवक-युवती भाई बहनो सभी गरबा खेलने वालों के चेहरे पर भक्ति शक्ति और मस्ती देखने को मिल रही है आज भोजन प्रसादी समिति द्वारा दुलेसिंह भयडिय, दिनेश अखाड़िय, केरू भयडिय, नवल सिंह मंत्री, राधेश्याम राठौड़, जितेंद्र राठौड़, शैलेश भयडिया आदि ग्रामीणों के द्वारा आज भोजन कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है
