आगामी लोकसभा चुनाव 2019 से पहले आम आदमी पार्टी चंदा इकट्ठा करने की मुहिम में जुट गई है। पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने तमाम पार्टी के कार्यकर्ताओं, समर्थकों और लोगों से अपील की है कि वह आम चुनाव से पहले पार्टी को अपना समर्थन करें और पार्टी को चंदा दें। वहीं इसी बीच दिल्ली के भाजपा प्रमुख मनोज तिवारी ने आप को 1,11,100 रुपये चंदा देने की पेशकश की है लेकिन इसके लिए उन्होंने एक शर्त भी रखी है।
तिवारी का कहना है कि यदि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली मेट्रो की चतुर्थ चरण परियोजना को मंजूरी देते हैं तभी वह यह राशि देंगे। आप और भाजपा नीत केंद्र सरकार के बीच दिल्ली मेट्रो की इस चतुर्थ चरण परियोजना को लेकर विवाद है। अगर इस मुद्दे को जल्द नहीं सुलझाया गया तो इस परियोजना को शुरू होने में विलंब हो सकता है। तिवारी ने हिंदी में ट्वीट किया कि अरविंद केजरीवालजी उन लोगों को इस तरह सजा न दें, जिन्होंने आपको चुना है।
भाजपा नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री का कहना है कि वह दिल्ली में मेट्रो की चतुर्थ चरण परियोजना शुरू नहीं करेंगे जबकि दिल्ली ने उन्हें 70 विधानसभा सीटों में 67 सीट दी। भाई आप अपना चंदा ले लो, मैं आपको गीत गाकर कमायी गयी अपनी आय में से 1,11,100 रुपये दूंगा यदि आप मेट्रो की चौथी परियोजना पास कर देते हैं तो।
बता दें कि केजरीवाल ने इस सप्ताह चंदा अभियान ‘ आप का दान, राष्ट्र का निर्माण’शुरू किया है। इससे पहले शहरी मामलों के केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दिल्ली सरकार पर पिछले तीन-चार साल में मेट्रो की चतुर्थ चरण परियोजना के लिए वित्तीय मंजूरी नहीं देने का आरोप लगाया था। इस पर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री


