सीहोर: यहां एक ओर प्रदेश में चुनाव का माहौल है। वहीं दूसरी ओर बीते दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सलकनपुर स्थित विजयासन धाम मंदिर में माथा टेकने के लिए निजी विमान से पहुंचे। शिवराज वहां अपने माता-पिता व पत्नी के साथ आए थे। जहां उन्होंने प्रदेश की खुशहाली की कामना की, और फिर वापस भोपाल रवाना हो गए।
बेशक प्रदेश में विधानसभा चुनाव का माहौल अपने चर्म पर है, लेकिन अपने लिए फुर्सत के पल निकालते हुए बीते दिन सीएम शिवराज सिंह चौहान सलकनपुर पहुंचे। वे वहां मां विजयासन धाम दर्शन के लिए अपने माता-पिता और पत्नी साधना सिंह के साथ निजी विमान में आए थे। उन्होंने शाम 5 बजे माथा टेक कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की और इसके बाद भोपाल के लिए रवाना हो गए।
सलकनपुर का मां विजयासन धाम प्रसिद्ध शक्तिपीठों में शामिल है। इसकी स्थापना का समय स्पष्ट रूप से नहीं पता लेकिन इतना ज्ञात है कि इस मंदिर का निर्माण 1100 ई. के करीब गौंड राजाओं द्वारा किला गिन्नौरगढ़ निर्माण के दौरान करवाया गया था।


