पम्बा (केरल): सबरीमाला पहाड़ी पर स्थित अयप्पा स्वामी मंदिर में रजस्वला महिलाओं को प्रवेश की अनुमति दिए जाने के विरोध में आज तीसरे दिन भी हंगामा जारी रहा। प्रदर्शनकारियों ने महिलाओं से वापिस लौट जाने को कहा है। वहीं आज फिर से हैदराबाद की एक महिला पत्रकार (25) ने सबरीमला पहाड़ी में चढ़ने की कोशिश की। इस दौरान महिला को कड़ी सुरक्षा मुहैया करवाई गई लेकिन फिर भी महिला मंदिर में दर्शनों तक नहीं पहुंच पाई। प्रदर्शनकारियों ने महिला को दो किलीमीटर दूर ही रोक दिया और वापिस लौटने को मजबूर कर दिया।
बता दें कि इससे पहले गुरुवार को भी एक महिला पत्रकार ने मंदिर में जााने की कोशिश की थी लेकिन प्रदर्शनकारियों ने उसे रास्ते में रोकर कर ही वापिस लौटा दिया।
सुप्रीम कोर्ट ने 28 सितंबर के अपने फैसले में मंदिर में सभी आयु वर्ग की महिलाओं के प्रवेश को अनुमति दे दी थी। इसी बीच बुधवार को मंदिर के कपाट खुले तो महिलाएं भी दर्शन करने के लिए पहाड़ी चढ़ीं लेकिन प्रदर्शन कर रहे लोगों ने उन्हें वापिस भेज दिया।


