श्रीनगर : उत्तर कश्मीर के बारामूला जिले में चुनाव ड्यूटी पर तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान की दिल का दौरा पडऩे से मृत्यु हो गई है। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि हरियाणा का रेवाड़ी निवासी जवान हरि ओम चुनाव ड्यूटी पर बारामूला में तैनात था और उसे वहीं दिल का दौरा पड़ा । हरिओम को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूत्रों ने कहा, जवान के पार्थिव शरीर को उसके पैतृक निवास रेवाड़ी भेजने की व्यवस्था की जा रही है।
