हरदा/ विजयादशमी के अवसर पर पुलिस लाइन हरदा में वाहनों एवं शस्त्रों की पूजा की गई, जिसमें स्वयं श्रीमान पुलिस अधीक्षक हरदा श्री राजेश कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती हेमलता कुरील सहित एसडीओपी हरदा श्री महेंद्र कुमार मालवीय , परिवीक्षाधीन डीएसपी रविंद्र वास्कले ,रक्षित निरीक्षक हरदा अनिल कवरेती ,टी आई कोतवाली श्री सुभाष दरश्यामकर, यातायात प्रभारी हरदा श्री एस के काकोड़िया व सूबेदार वर्षा गौर, एवं सूबेदार अर्जुन सिंह वास्कले तथा रक्षित केंद्र का समस्त बल सम्मिलित हुआ दशहरे के अवसर पर हर वर्ष सभी जिलों में पुलिस लाइन /थानों /चौकियों में पुलिस शस्त्रों एवं वाहनों की पूजा की जाती है ,हरदा में भी पुलिस लाइन सहित सभी थानों एवं चौकियों में शस्त्र एवं वाहनों की पूजा अधिकारियों/ कर्मचारियों द्वारा समस्त विधि विधान से संपन्न की गई।


