goverment Ad
Goverment ad2

अमृतसर रेल हादसा, अब तक 70 की मौत, पंजाब में आज राजकीय शोक

Header Top

अमृतसरः (बॉबी) पंजाब के अमृतसर में आज दशहरा देख रहे लगभग 70 से अधिक लोगों की रेलगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई, जबकि 40 से अधिक घायलों की स्थिति गंभीर है। अमृतसर में धोवी घाट के नजदीक जोड़ा फाटक के पास लोग रेलवे लाईन पर खड़े हो कर रावण दहन देख रहे थे। इसी दौरान अमृतसर से दिल्ली के लिए रवाना हुई हावड़ा और जालंधर से अमृतसर को आ रही डीएमयू रेलगाड़ियां आ गई। जिसके चलते यह बड़ा हादसा घटित हो गया। वहीं रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं।

पंजाब में शनिवार को राज्यकीय शोक घोषित 

  • पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार की रात अमृतसर में दुखद रेल दुर्घटना के कारण शनिवार को राज्य शोक घोषित कर दिया गया है। इसके मद्देनजर शनिवार को राज्य में सभी सरकारी कार्यालय और शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे।
  • सीएम ने रेल हादसे की राहत और पुनर्वास प्रयासों की निगरानी के लिए एक संकट प्रबंधन समूह की स्थापना की है।
  • स्वास्थ्य मंत्री ब्रह्म मोहिंद्रा के नेतृत्व में गठित समूह में राजस्व मंत्री सुखविंदर सिंह सरकारिया और तकनीकी शिक्षा मंत्री चरंजीत सिंह चन्नी को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। स्थिति का जायजा लेने और राहत कार्यों की समीक्षा करने के लिए यह टीम दुर्घटना स्थल पर पहुंची गई है। राज्य सरकार द्वारा राहत और पुनर्वास के प्रयास युद्ध स्तर पर किए जा रहे हैं। घायलों का अमृतसर के विभिन्न सरकारी और निजी अस्पतालों में आपातकालीन उपचार किया जा रहा है।
  • वहीं पंजाब के डीजीपी सुरेश अरोड़ा अौर राज्यपाल वी.पी. सिंह बदनौर भी घायलों का हाल जानने के लिए गुरु नानक अस्पताल पहुंच गए हैं।
Shreegrah

अमृतसर ट्रेन दुर्घटना: हेल्पलाइन नंबर

  • BSNL- 0183-2223171
  • BSNL- 0183-2564485
  • BSNL- 0183-2440024
  • BSNL- 0183-2402927

    कैसे हुआ हादसा?

हादसा जोड़ा फाटक के निकट हुआ जब रेललाईन के निकट विजयदशमी पर्व पर रावण का पुतला जलाया जा रहा था। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में महिलाएं, बच्चे और लोग इस दृश्य को देख रहे थे। वे सभी इस बात से बिलकुल बेखबर थे कि कुछ पल में ही उनका हर्षोल्लास मातम में बदल जाएगा। तभी वहां जालंधर से अमृतसर जा रही डीएमयू रेलगाड़ी तेज गति से गुजरी और उसने पटरी पर खड़े होकर दशहरा पर्व का नजारा देख रहे लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। इन लोगों को पटाखों की आवाज में रेलगाड़ी के आने का अहसास तक नहीं हुआ। इस दौरान अनेक लोग रावण का पुतला दहन होने का दृश्य अपने मोबाइल कैमरों में कैद करने में मशगूल थे और अचानक रेलगाड़ी ने इन्हें लील लिया।

5 सैकेंड में खून से सन गई जमीन, जगह-जगह मानव अंग बिखर गए
घटनास्थल का मंजर यह था कि मात्र पांच सैकंड के समय में वहां अनेक लोग रेलगाड़ी के नीचे कट गए और अनेक घायल हो गए। इनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे थे। कम से कम 60 से अधिक लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। अनेक लोग घायल हो गये। जगह जगह मानव अंग बिखर गए जमीन खून से सन गई। घटनास्थल पर हताहतों और परिजनों की चीत्कार सुन कर वहां यह ²श्य देखने वाले हर किसी का दिल दहल गया। मृतकों में ज्यादातर उत्तर प्रदेश और बिहार के बताये जाते हैं।  बताया जाता है कि विजयदशमी पर्व पर वहां लोगों को रेल पटरी से हटाने के लिये स्थानीय प्रशासन और रेलवे की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की गई थी।

राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने जताया दुख
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री पीयूष गोयल और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत विभिन्न दलों के नेताओं, राज्यों के राज्यपाल एवं मुख्यमंत्रियों तथा दिल्ली समेत विभिन्न केंद्र शासित प्रदेशों के उप राज्यपालों एवं मुख्यमंत्रियों ने पंजाब के अमृतसर में रेलवे ट्रैक पर आज हुए हादसे पर गहरा दुख जताते हुए इसके पीड़ति लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।

दुर्घटना के बाद जालंधर-अमृतसर मार्ग पर रेल सेवा स्थगित  

  • अमृतसर के पास शुक्रवार को रेलवे की पटरी के पास रावण दहन के दौरान ट्रेन की चपेट में आकर कई लोगों के मारे जाने की घटना के तीन घंटे बाद भी जालंधर-अमृतसर मार्ग पर रेल सेवा पूरी तरह से बाधित रही। रेलवे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कुछ ट्रेनों का जहां रास्ता बदला गया है वहीं कई को जालंधर के पास रोककर रखा गया है।

घायलों को ब्लड की जरूरत
वहीं रेल हादसे में घायल हुए लोगों को गुरु नानक अस्पताल, सिविल अस्पताल, श्री गुरु रामदास अस्पताल सहित कई निजी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। लोगों से आग्रह है कि वे अस्पताल में घायलों को रक्तदान कर सकते हैं। घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक, ट्रेन की स्पीड बहुत ज्यादा थी, जबकि भीड़भाड़ वाले इलाके को देखते हुए इसकी रफ्तार कम होनी चाहिए। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी है। फिलहाल घटनास्थल पर लोग पहुंचकर अपनों की तलाश कर रहे हैं।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Don`t copy text!
ब्रेकिंग
Big News : पद वाले भूतपूर्व हो जायेंगे, भाजपा कार्यकर्ता का पद हमेशा रहेंगा- कैलाश विजयवर्गीय किसानो के लिए अच्छी खबर : 12 जून से समर्थन मूल्य पर होगी मूंग की खरीदी शुरू. मौसम अलर्ट :: मप्र होेगा अब तर-बतर, 9 जून से तेज हवा के साथ होगी बारिश NEWS MANDSOUR : पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का खेजडि़या में दिव्य दरबार लगा,हनुमान चालीसा का गूढ़ ... Gwalior Student Suicide : इंडियन इंस्टीट्यूट आफ टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट हॉस्टल में छात्रा ने लग... CG CRIME NEWS : कुंए पर नहाने गई महिला से सामूहिक बलात्कार के बाद की हत्या BIG NEWS INDORE : नाबालिक से दुष्कर्म,घर मे काम के बहाने ले जाकर कथित भाई ने नाबालिक के साथ किया गंद... Seoni Road Accident : तेज रफ्तार कार हाइवे में खराब खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी, लड़की की मौत नवविवाहिता की पति ने धारदार हथियार से की हत्या , 17 दिन पहले ही हुई थी शादी बड़ी खबर : ओडिशा में फिर दर्दनाक ट्रेन हादसा, 6 मजदूरों की मौत,बारिश बनी कारण