जम्मू: जम्मू कश्मीर में शहरी निकाय चुनावों की मतगणना हो रही है। मतगणना शनिवार सुबह आठ बजे शुरू हुई। दोपह बाद तक सभी परिणाम घोषित कर दिये जाएंगे। श्रीनगर के शेरे कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में मतगणना हो रही है जबकि जम्मू के बिक्रम चौक स्थित पालटेकनिक कालेज में मतगणना जारी है।
जम्मू कश्मीर में 13 वर्ष बाद निकाय चुनाव हुये हैं। यह चुनाव चार चरणों में सपंन्न करवाए गए। 79 नगर निकाय हेतु 17 लाख मतदाताओं ने अपने-अपने मतों का प्रयोग किया जबकि चुनावों हेतु 3,372 उम्मीदवारों ने नामाकंन पत्र भरे थे। कश्मीर घाटी में सबसे कम मतदान हुआ है। पूरे राज्य में कुल 35.1 प्रतिशत मतदान हुआ था।
