बालाघाट: वैनगंगा नदी के आमाघाट के पास 4 लापता बच्चों के शव मिलने से जिले में सनसनी फैल गई है। ये चारों बच्चे 18 अक्तूबर को दुर्गी पंडाल देखने घर से निकले थे। नदी के तट से गुजर रहे लोगों ने शवों को देखा और तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी।
पुलिस का कहना है कि मृतकों की पहचान दिपांशु, सतीश, इंद्रजीत और अनुज के रूप में हुई है। मृतकों के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं मामले की जांच गंभीरता से की गई है।
