गुवाहाटी: टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत रविवार को गोवाहाटी में विंडीज के खिलाफ 50-50 ओवर के क्रिकेट में अपना डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। ‘बीसीसीआई’ ने पहले वनडे मैच के लिए जिन 12 खिलाड़ियों के नाम का एलान किया है उसमें पंत का नाम भी शामिल है।
View image on Twitter
इससे पहले पंत के एक ट्वीट के जरिए भी उनका पहला वनडे मैच में खेलना तय माना जा रहा था। पंत टेस्ट सीरीज के दौरान अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित करने में कामयाब रहे थे।उन्होंने टेस्ट मैचों में अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया था तथा ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ शतक जडऩे के बाद विंडीज के खिलाफ 92 रन की दो पारियां खेली थी। पंत को दिनेश कातक की जगह टीम में लिया गया है। वह पहले वनडे के लिए चुनी गई 12 खिलाडिय़ों की टीम में शामिल हैं लेकिन उन पर अच्छा प्रदर्शन करने का थोड़ा दबाव भी होगा।
महेंद्र सिंह धोनी पर फिर से सभी की निगाहें टिकी रहेंगी जो हाल के दिनों में बल्ले से अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद हालांकि स्पष्ट कर चुके हैं कि विश्व कप तक धोनी पहली पसंद के विकेटकीपर बने रहेंगे। धोनी एशिया कप में फार्म में नहीं दिखे। उनहोंने चार पारियों में 19.25 के औसत और 62.09 के स्ट्राइक रेट से 77 रन बनाए। इस साल अभी तक उन्होंने 15 मैचों में जो दस पारियां खेली हैं उनमें 28.12 की औसत और 67.36 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।
यही वजह है कि उन्हें वनडे में बतौर बल्लेबाज टीम में शामिल किया गया है। वहीं विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर ही होगी। धोनी बल्लेबाजी में भले ही फ्लॉप साबित हो रहे हों, लेकिन विकेटकीपिंग में आज भी वह सबसे बेहतर माने जाते हैं।

