मिस वर्ल्ड 2017 का खिताब अपने नाम कर चुकी मानुषी छिल्लर अक्सर अपनी तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में रहती है। हाल ही में मानुषी ने इंस्टा पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में वह बेहद ही ग्लैमरस लग रही है।तस्वीरों में मानुषी ने ब्लैक और रेड कलर की साड़ी पहनी हुई है। इसमें वह बेहद ही खूबसूरत लग रही है। बता दें कि मानुषी ने 17 साल की उम्र में ही मिस वर्ल्ड का खिताब जीत लिया था। इससे पहले मानुषी फेमिना मिस इंडिया पेजेंट का खिताब भी जीत चुकी थीं। उनके इंस्टाग्राम पर 4.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। उनका जन्म हरियाणा के रोहतक में साल 1997 में हुआ था।


