मुंबई: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘बधाई हो’ की दूसरे दिन की कमाई सामने आई है। रिलीज के पहले ही दिन जहां इस फिल्म ने 7 करोड़ रुपए की रिकॉर्ड कमाई की थी वहीं दूसरे दिन फिल्म की इस कमाई में करीब 60 प्रतिशत का उछाल आया है। दूसरे दिन इस फिल्म ने 11.67 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। इसके साथ ही फिल्म का दो दिनों का कलेक्शन 18.96 करोड़ रुपए हो गया है। फिल्म की पूरी टीम इस शानदार कमाई से काफी खुश है। इस फिल्म को समीक्षकों ने भी शानदार बताया है और रेटिंग भी अच्छी दी है


