सतना: देश के कई राज्यों में चुनाव होने जा रहे हैं। ऐसे समय में एक बार फिर पाकिस्तान द्वारा हिन्दुस्तान को कमजोर करने की साजिशें रची जा रही हैं। अभी दो दिन पहले ही पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन ने मध्यप्रदेश समेत देश के कई बड़े रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी दी गई थी। वहीं अब सतना में पाकिस्तान जिंदाबाद लिखे गुब्बारे सामने से हड़कंप मच गया है। एक ओर इन गुब्बारों के मिलने से पुलिस के हाथ पांव फुल गए हैं, वहीं देश की सुरक्षा एजेंसियों के भी कान खड़े हो गए हैं।
यह बेहद चौेकाने वाली बात है कि पाकिस्तान जिंदाबाद लिखा हुआ गुब्बारा हमारे देश में बेचा जा रहा है। शर्म की बात तो यह है कि यह गुब्बारे सतना में महीनों से बिकते रहे और खुफिया विभाग को इसकी भनक तक नहीं लगी। दशहरा पर्व के दौरान जब एक युवक ने फुटपाथ पर लगी दुकान से गुब्बारा खरीदकर उसमें हवा भरी तो उसके होश उड़ गए।
