सतना: सभापुर थाना इलाके में गांजा सप्लाई करने जा रहे एक तस्कर को पुलिस ने पकड़ा है। शुक्रवार की रात घेराबंदी के दौरान तुर्कहा मोड़ से पकड़े गए बाइक सवार तस्कर पर कार्रवाई बाद उसे अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार, हरिहरपुर मोड़ पर लगे नाके पर सूचना आई कि सफेद रंग की मोटर साइकिल में सवार एक युवक भारी मात्रा में गांजा लेकर जा रहा है। सूचना पर रिटर्निंग ऑफिसर ओम नारायण सिंह और टीआई सभापुर विनय यादव को अवगत कराते हुए टीम सदस्यों ने आरोपी का पता लगाया। नाके से जब चेकिंग के दौरान मोटर साइकिल सवार भागने लगा तो, एएसआई केके द्विवेदी, आरक्षक राजेश बमनकर, संजय गौतम ने पीछा करते हुए थाना स्टॉफ को सूचना दी। उधर बिरसिंहपुर की ओर से आरक्षक भागीरथ मीणा और संजय यादव ने घेराबंदी की।
9 किलो 550 ग्राम गांजा बरामद
दोनों ओर की पुलिस पार्टियों ने तुर्कहा मोड़ पर सफेद रंग की बाइक से भाग रहे तस्कर को दबोच लिया। पकड़े जाने के बाद पूछताछ में पता चला कि आरोपी वार्ड 6 बिरसिंहपुर से पार्षद मुकेश गौतम का भाई 28 वर्षीय अनादि गौतम है। इसके कब्जे से 9 किलो 550 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। आरोपी के कब्जे से बिना नंबर की मोटर साइकिल भी जब्त की गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।


