भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के सवाल पर पलटवार करते हुए तंज कसा है। अपने ट्वीट में शिवराज ने लिखा, कांग्रेस के मेरे ज्यादातर मित्र आजकल सोशल मीडिया पर अपने और अपनों से ज़्यादा मेरा नाम जपते हुए दिख रहे हैं। वाकई.. सही कह गए हैं, हमारे बुजुर्ग कि जब आपके विरोधी खुद से ज़्यादा आपका नाम जपने लगें, तो समझ जाना कि आप सही दिशा में जा रहे हो।’
कांग्रेस के मेरे ज्यादातर मित्र आजकल सोशल मीडिया पर अपने और अपनों से ज़्यादा मेरा नाम जपते हुए दिख रहे हैं। वाकई… सही कह गए हैं हमारे बुजुर्ग कि “जब आपके विरोधी ख़ुद से ज़्यादा आपका नाम जपने लगें, तो समझ जाना कि आप सही दिशा में जा रहे हो।”
- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्विटर पर सवालों की श्रृंखला शुरू की है, जिसमें वे शिवराज से रोज एक सवाल पूछेंगे और यह सिलसिला 40 दिनों तक चलेगा। कमलनाथ ने इसे ’40 दिन 40 सवाल’ नाम दिया है।


