इंदौरः नवरात्र में मां की भक्ति के साथ ही लोगों में गरबा महोत्सव का रंग भी चढ़ा हुआ है। हर जगह लोग गरबा खेल रहे हैं। ऐसे में इंदौर एयरपोर्ट पर भी एक अनूठा नजारा दिखा। जब एयरपोर्ट पर तैनात कर्मचारी ड्यूटी से कुछ वक्त निकालकर गरबा खेलने लगे। इसका वीडियो भी वायरल हुआ है। जिसमें वो नई फिल्म लव-यात्रि के एक गाने पर जमकर थिरकते नजर आ रहे हैं। एयरपोर्ट के कर्मचारी अकेले नहीं, बल्कि वहां बैठे मुसाफिरों ने भी उनके साथ जमकर गरबा खेला। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, कर्मचारी ड्यूटी के टेंशन से दूर इस मौके का पूरा मजा उठा रहे थे। एयरपोर्ट के भीतर खड़े मुसाफिर भी स्टाफ को गरबा करता देख हैरत में पड़ गए, लेकिन फिर वो भी उनके साथ थिरकने लगे।


