हैदराबादः भाजपा के नेतृत्व वाली राजग सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को आरोप लगाया कि हमले होने के डर से देश में महिलाएं अब बाहर निकलने से डरती हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा जिसे देशभक्ति के प्रतीक के तौर पर पूजती है उन स्वतंत्रता सेनानी ने ऐसे वक्त ब्रिटिश सरकार को खत लिखकर खुद को रिहा करने का अनुरोध किया था जब महात्मा गांधी सरीखे नेता जेल में थे। उन्होंने कहा कि देश में फिलहाल दो विचारधाराएं हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘एक विचारधारा नफरत की है और दूसरी प्यार बांटने की है। इन दोनों के बीच मुकाबला है। जब भी आप उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु, जहां कहीं भी देखें समूचे देश में लोग डरे हुए हैं। आज लोगों के धर्म, स्थान और भाषा को लेकर पूछताछ की जाती है। फिर चाहे रोहित वैमुला या दलित हो या आदिवासी अथवा मुस्लिम, उन्हें धमकी दी जा रही है क्योंकि भारत में अब कुछ कमजोरी है।’’
महिलाओं को लेकर राहुल ने कहा, ‘‘महिलाएं आज भारत में बाहर निकलने को लेकर बेहद डरी हुई हैं। वे नहीं जानतीं कि उनके साथ क्या होगा। इसकी वजह है।’’ भारत में पहली बार आज प्रधानमंत्री देश को बांटने, नफरत फैलाने की कोशिश कर रहा है। इसी तरह उनके समर्थक भी नफरत फैलाते हैं। राहुल गांधी चारमिनार पर ‘राजीव गांधी सछ्वावना यात्रा स्मृति दिवस’ के मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित कर रहे थे।
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘एमआईएम (अखिल भारतीय मजलिस-ए-इत्तेहाल-उल मुस्लमीन) क्यों प्रधानमंत्री का समर्थन कर रही है जब वह देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं। एक के बाद एक राज्य में एमआईएम प्रधानमंत्री का समर्थन कर रही है। क्योंकि वे (भाजपा और एमआईएम) समान आधार पर सोचते हैं। हम उन दोनों से लड़ते हैं।’’
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.


चौधरी मोहन गुर्जर, मध्यप्रदेश के ह्र्दयस्थल हरदा के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार है, आप सतत 15 वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवायें देते आ रहे है, आपकी निष्पक्ष और निडर लेखनी को कई अवसरों पर सराहा गया है